शादी समारोह में रुपयों से भरा बैग लेकर फरार युवती गिरफ्तार, गिरोह के साथ मिलकर वारदात को ऐसे देते थे अंजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शादी समारोह से नगदी एवं गिफ्ट लिफाफों से भरे बैग को लेकर फरार युवती के अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तीन महिला एवं दो पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कार से शादी समारोहों में पहुंचकर उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी पवन चौधरी की बहन की शादी मोहल्ले के एक होटल में थी। शादी में करीब 2 हजार लोग आए थे। वे खुद घर का करीब एक लाख 40 हजार रुपए एक बैग में रखे हुए थे। मेहमानों से मिले लिफाफे भी उसी बैग में थे। सभी लिफाफे में पैसे थे। इसी बीच एक युवती शादी के बीच पैसों वाला बैग लेकर भाग गई। युवती के बारे में पता चला तो घर के सदस्यों ने आसपास तलाश की, लेकिन बैग व महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आई संदिग्ध युवती
घटना के बाद शादी समारोह की रिकॉर्डिंग और बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध युवती नजर आई। वो शादी समारोह से भागते हुए बाहर निकलती दिख रही है। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने होटल के बाहर एवं आसपास लगे सीसीटीवी के कैमरों की जांच की तो पता चला कि आरोपी महिला अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ स्वीफ्ट कार से आई थी एवं वे उठाईगिरी के बाद कार से भाग निकले।
महिला की शिनाख्त मध्यप्रदेश के सांसी के कड़िया गिरोह की सदस्य रूबी छायल के रूप में की गई। पुलिस ने इनकी डिटेल नेशनल क्राइम ग्रुप में अपलोड की तो पता चला ये मध्यप्रदेश के सांसी गिरोह के सदस्य हैं। इससे पुलिस को एक लिंक मिल गया। कार के नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। सरगुजा से पुलिस टीम मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर राजगढ़ के सांसी पहुंची।
पकड़े गए गिरोह के सदस्य
पुलिस ने रूबी छायल पति आकाश छायल (30) सहित गिरोह के पांच सदस्य संध्या सिसोदिया पति मंगल सिसोदिया (28), उपासना सिसोदिया पति आदर्श भंवर, दिलीप सिसोदिया (35), श्याम सिसोदिया (25) सभी निवासी कड़िया को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e