युवती ने की प्रेमी के साथ मिलकर कर दी मंगेतर की हत्या, गढ्ढा खोदकर दफनाया शव, 5 मई को होनी थी शादी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को गढ्ढा खोदकर दफना दिया गया। मामले की जांच करते पुलिस जब आरोपियों तक पहुंची, तो दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की योजना बनाई। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बतौली क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा (20) की शादी सीतापुर के ग्राम जजगा निवासी अमृत लकड़ा (25) से तय हुई थी। शादी की रस्में 5 मई से शुरू होनी थीं। 7 मई को बारात आनी थी। पुष्पा और उसके मंगेतर के बीच मोबाइल पर बातचीत होते रहती थी। बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को अमृत लकड़ा बारात कार्यक्रम में घोघरा गांव आया था। पुष्पा ने उसे मिलने के लिए बुलाया। अमृत मिलने के लिए पहुंचा, तो पुष्पा उसे जंगल किनारे ले गई, जहां पहले से प्रेमी बबलू छिपा हुआ था।
कुल्हाड़ी मारकर हत्या, गढ्ढा खोदकर दफनाया शव
प्रेमी ने कुल्हाड़ी से अमृत सीने, सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका गला भी घोंटा। फिर दोनों ने मिलकर गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। अमृत लकड़ा के अचानक लापता होने से परेशान उसके परिजनों ने 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अमृत के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच की। जिससे पता चला कि लापता होने से पहले उसकी पुष्पा केरकेट्टा से बातचीत हुई थी। उसका आखिरी मोबाइल लोकेशन भी घोघरा में ही मिला था। इसी आधार पर पुलिस ने पुष्पा से पूछताछ की, लेकिन पुष्पा ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
कॉल रिकार्ड में खुलासा
पुलिस ने जब पुष्पा केरकेट्टा के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड चेक किए तो पता चला कि उसकी बबलू टोप्पो (22) से लंबी बातचीत हुई थी। पुलिस ने बुधवार को पुष्पा केरकेट्टा को उसके प्रेमी बबलू के साथ हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने अमृत की हत्या करना स्वीकार किया। उनकी सूचना पर पुलिस बुधवार शाम उस स्थान पर पहुंची, जहां दोनों ने उसका शव दफनाया था।
कब्र खोदकर निकाला शव

पुलिस ने कब्र खोदने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति ली। फिर गुरुवार सुबह बतौली और सीतापुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया। इस दौरान फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद थी। पुलिस ने बताया कि युवती और उसके प्रेमी ने कई महीने पहले युवक की हत्या की साजिश रची थी। अमृत लकड़ा को बतौली बुलाया गया था, लेकिन जब वह नहीं आया तो दोनों हत्या की साजिश में सफल नहीं हुए। फिर उसे दोबारा बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm