राज्यपाल रमेन डेका ने भगवान श्री राजीव लोचन एवं कुलेश्वर महादेव का किया दर्शन, नगर पंचायत राजिम परिसर में किया वृक्षारोपण

लोमष ऋषि आश्रम का किया अवलोकन, प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्यपाल रमेन डेका दो दिवसीय जिला प्रवास के दौरान दूसरे दिन आज सुबह भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर, लोमश ऋषि आश्रम एवं कुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।

इस दौरान राज्यपाल श्री डेका ने श्री राजीवलोचन भगवान और कुलेश्वर महादेव का दर्शन कर महानदी के तट पर स्थित लोमश ऋषि आश्रम का अवलोकन करते हुए परिसर का जायजा लिया। तत्पश्चात राज्यपाल श्री डेका ने नगर पंचायत राजिम कार्यालय परिसर में पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत कदंब के पौधे का रोपण किया। साथ ही कार्यालय परिसर में मौजूद नागरिकगणों से मुलाकात भी की।

राज्यपाल श्री डेका ने नगर पंचायत में कार्यरत स्वच्छता दीदियों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा। साथ ही नगर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उनकी प्रशंसा की। इस दौरान राज्यपाल को भगवान श्री राजीव लोचन की चित्र भेंट की गई।

इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, राज्यपाल के सचिव सी आर प्रसन्ना, कलेक्टर बी एस उईके, एसपी निखिल राखेचा, डीएफओ लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित आमजन मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम पहुंचे राज्यपाल डेका: गोद ग्राम में विकास के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, इन दो गांवों का होगा समुचित विकास, बढ़ेगी मूलभूत सुविधाएं

Related Articles

Back to top button