17 अप्रैल को होने वाली थी शादी, इस हालत में मिली दूल्हे की लाश, मातम में बदली खुशियां

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शादी के 9 दिन पहले दूल्हे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी शादी का कार्ड लेकर 6 अप्रैल को घर से निकला था, सोमवार को उसकी मौत की खबर सामने आई। घटना के बाद घर में मातम पसर गया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सियादेही निवासी विकेश कुमार उइके पिता प्रीतराम अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए तीन दिन पहले 6 अप्रैल को घर से निकला था, जिसकी लाश सोमवार को गंगरेल बांध में फुटहामुड़ा के पास तैरते मिली। युवक की नौ दिन बाद 17 अप्रैल को शादी थी। घर में सभी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे।
घटना की सूचना पर केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। मृतक के पैंट शर्ट और गमछा मिला, जिसमें पर्स भी था। वहीं पास में बाइक खड़ी थी। इसके आधार पर मृतक की शिनाख्त विकेश कुमार उईके के रुप में हुई। पुलिस ने मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
केरेगांव टीआई प्रदीप सिंह ने बताया कि आशंका है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई होगी। मृतक बीते 6 अप्रैल को शादी कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत का स्पष्ट खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
धमतरी ब्रेकिंग : जंगल में मिली महिला की अधजलि लाश, जांच में जुटी पुलिस