सुने मकान मे चोरों का धावा : 1 घंटे मे ही ले उड़े लाखों के समान और कैश, शाम को टहलने निकला था परिवार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सर्दी के मौसम के शुरू होने के साथ साथ चोरों ने घरों मे भी दस्तक देना तेज कर दिया है । ठंडी के मौसम मे दिन छोटी व रात बड़ी होती है ऐसे मे चोर इसका फायदा उठाते है । शहर सहित ग्रामीण अंचलों मे घरों पर लगातार लाखों की चोरियां हो रही है । इस बार चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर को निशाना बनाया है। जहां चोर खिड़की तोड़कर बेडरूम अंदर घुसे। फिर आलमारी में रखे कैश और गहने समेत 21 लाख की चोरी कर ली। मामला माना रायपुर थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धि विनायक कॉलोनी माना के रहने वाले सुरेंद्र साहू ने FIR दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है । शाम के लगभग 6 बजे वो अपनी बेटी और पत्नी के साथ पास के ही एयरपोर्ट गार्डन में टहलने गए हुए थे। वो लगभग डेढ़ घंटे बाद 07.30 को घर वापस लौटे तो मेन गेट में ताला लगा हुआ था जिसे खोलकर वे घर के अंदर पहुचे तो उन्होंने देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था सारा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था। आलमारी खुली और टुटी हुई थी। बेडरूम मे खिड़की का राड भी टूटा हुआ था ।
चोर ने अलमारी के अंदर रखे लाल रंग के बैग से जिसमें पांच-पांच सौ के नोट नगदी रकम करीबन 7,00,000 सात लाख रूपये एवं आलमारी में रखा लाखों का समान सोने-चांदी के गहने, जिसमें 4 गले का हार सेट, कंगन, मंगलसूत्र, अंगूठी, चूड़ी समेत कैश और गहने मिलाकर कैश सहित करीब 21 लाख रुपए का माल पार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
रेकी करने के बाद चोरी की आशंका
पुलिस के अनुसार चोरों ने पहले सुरेंद्र साहू के घर की रेकी की होगी। चोरी की घटना शाम के वक्त की है। जैसे ही परिवार ताला लगाकर घर के पास गार्डन में पहुंचा चोर बाउंड्री वाल से कूदकर घर की खिड़की के पास पहुंच गए। उसे काटकर अंदर एंट्री कर ली। इस पूरी वारदात को 1 घंटे के अंदर ही अंजाम दिया गया है। इस दौरान चोरों की नजर परिवार के सदस्यों पर भी बनी रही होगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd