शादी के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी के तीसरे दिन नवविवाहिता दुल्हन ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन दुल्हन को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाली निवासी लक्ष्मी भैना (23) की शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा में दूल्हे दुआस भैना से सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी। बताया गया कि लक्ष्मी भैना की विदाई 16 अप्रैल को हुई थी। वह अपने ससुराल जांजगीर-चांपा के ग्राम कोसा चली गई थी। इस दौरान उसके साथ बुआ और मामी भी थी। उसी शाम उसके माता-पिता उसे लेने जांजगीर गए थे। वे उसे रात में गांव ले आए।
टॉयलेट के अंदर लगाई फांसी
17 अप्रैल की सुबह लक्ष्मी सो कर उठी और घर के पीछे बाड़ी में बने शौचालय में चली गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे देखने निकले। शौचालय के बाहर आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने शौचालय के अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए। लक्ष्मी का शव अंदर फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने तुरंत फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। इसके बाद उसे कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट बरामद
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि भाई को बोली थी कि वह शादी नहीं करना चाहती है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि नवविवाहिता के परिजनों और ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने