नवविवाहिता ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर ससुराल वालों पर लगाया आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक नवविवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के चांगोराभाठा इलाके का है।
ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लॉक के नरियरा की रहने वाली मंजूषा गोस्वामी (26 साल) की शादी 10 महीने पहले जनवरी 2025 में रायपुर के चांगोराभाठा के रहने वाले आशीष उर्फ पूर्वेन्द्र पुरी गोस्वामी से हुई थी। मंगलवार, 21 अक्टूबर को मंजूषा ने पहले अपनी कलाई काटी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पति से विवाद के बाद लगाई फांसी
दरअसल, मंगलवार शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने पहले कमरे में महिला को थप्पड़ मारा, जिसके बाद दोनों नीचे वाले कमरे में चले गए। नीचे भी झगड़ा जारी रहा। इसी दौरान आशीष ने अपने माता-पिता के सामने उसे फिर से थप्पड़ मारा। इससे गुस्सा होकर मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में चली गई।
उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और पहले एक वीडियो बनाया। फिर उसने अपनी कलाई काटी और फिर साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। जब कुछ देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर मंजूषा का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
वीडियो में बताई दर्द
मंजूषा ने मोबाइल पर बनाए वीडियो में वो कह रही है कि- मैं अपने जीवन से तंग आ चुकी हूं। मेरा पति आशीष, मेरा देवर अभिषेक, मेरी सास, मेरे ससुर सब मिलकर मुझे प्रताड़ित करते हैं। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं है। मैं इन लोगों से तंग आ चुकी हूं। मेरी शादी के 10 महीने हो गए हैं, लेकिन मैं 10 दिन भी सुख से नहीं रही। मेरे पति ने आज मुझ पर दो बार हाथ उठाया है और झूठ भी कहा कि मैंने उस पर हाथ उठाया है। मेरे सास-ससुर अपने बेटे की ही तरफदारी करते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति, देवर और सास-ससुर हैं।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल फोन से मिले वीडियो और मृतक के परिवार वालों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t










