पैतृक जमीन बेचने को लेकर विवाद, बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को मार डाला, कर्ज को लेकर था परेशान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जमीन बेचने की जिद में बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दरअसल, कर्ज चुकाने के लिए युवक अपने पिता पर पैतृक जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। पिता ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कठरापाली निवासी नत्थुराम चौहान (62) की लाश मंगलवार सुबह घर की बाड़ी में पड़ी मिली। गले पर गहरे चोट के निशान थे और शरीर खून से लथपथ था। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का निकला।
पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की तो संदेह मृतक के बेटे मालिकराम चौहान पर गया। पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछातछ की। जिसमें उसने अपने साथी सजन अगरिया के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। मालिकराम ने बताया कि वह अपने पिता की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नत्थूराम इसके लिए तैयार नहीं था। इसी वजह से मालिकराम और सजन ने 1 सितंबर की रात हत्या की योजना बनाई।
दोस्त ने बाहर बुलाया, बेटे ने टांगी से हमला किया
पुलिस ने बताया कि घटना की रात सजन अगरिया ने नत्थूराम को आवाज दी और कहा कि उसके घरवाले बुला रहे हैं। जैसे ही वह झोपड़ी से बाहर निकला, मालिकराम ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने घटना को चोरी जैसा दिखाने के लिए बोरवेल पंप का तार काटा और कुल्हाड़ी व तार खेत में फेंक दिए ताकि लगे कि चोरी करने आए लोगों ने हत्या की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t