पेड़ काटते समय दर्दनाक हादसा: कटर मशीन से कटा युवक का गला, मौके पर मौत…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पेड़ काटते समय कटर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र की है।

डंगाल की कटाई करने पेड़ पर चढ़ा था युवक

जानकारी के अनुसार बागबाहरा के वार्ड नंबर 4 निवासी ललित कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव (31) सोमवार को पेड़ कटाने के लिए अपने चचेरा भाई के घर गया था। दरअसल, बीते शनिवार को अंधड़ और बारिश से नीम की एक डंगाल टूटकर लटकी हुई थी, जिसे काटने के लिए ललित हैंड कटर मशीन लेकर पहुंचा था। युवक हैंड कटर से डंगाल की छंटनी कर रहा था।

कटर से गला कटा

इसी दौरान मशीन का झटका लगने से युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गया। इसी बीच कटर मशीन युवक के ऊपर गिर गई और युवक की आधी गर्दन बुरी तरह कट गई। मशीन की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे तो ललित यादव की आधी गर्दन हैंड कटर की कटर से कट चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

दो बच्चों से उठा पिता का साया

बताया गया कि मृतक ललित यादव हलवाई का काम करता है। मृतक का एक 11 साल का बेटा और 9 साल की बेटी हैं। पिता के गुजर जाने से अब परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घर बाड़ी में लोगों की भीड़ जुटी रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पहाड़ी से धक्का देकर पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button