पैसों की बारिश कराने वाला ठग गिरफ्तार, किसान से ठगे 52 लाख, तंत्र-मंत्र क्रिया और पैसों की गड्डी की फोटो भेजकर देता था झांसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैसों का लालच देकर किसान से 52 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी। पीड़ित किसान की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ठगी के पैसों को ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिया है। मामला धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड परसवानी गांव के रहने वाले किसान लेखराम चंद्राकर को धरमपाल गुप्ता और रेखा राजपूत ने बताया कि मथुरा निवासी मोहन शर्मा तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख तकलीफ दूर करते हैं और पैसों की बारिश करवाते हैं। उनके झांसे में आकर लेखराम ने 52 लाख 49 हजार 425 रुपए ट्रांसफर कर दिया।
तीन खातों में 52 लाख रुपए कराए ट्रांसफर
पीड़ित किसान ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को तंत्र-मंत्र का फोटो, वीडियो, पैसों की गड्डी की फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजी थी। किसान ने बताया कि उसे घरेलू परेशानी थी। बाबा ने घर में रुपयों की बारिश और सुख शांति की बात कही थी। इस कारण आरोपियों के झांसे में आ गया। इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक अलग-अलग खातों में 52 लाख 49 हजार 425 रुपए खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दिए।
रुपए जमा करने के बाद आरोपियों ने घर आकर तंत्र-मंत्र क्रिया करने की बात कही, लेकिन घर नहीं आया और लगातार किसान को फोन कर पैसो की मांग करने लगा। पैसा नहीं भेजने पर घर परिवार में नुकसान होने और जान को खतरा बताकर डराने धमकाने लगा। जिसके बाद लेखराम को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत कुरूद थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ अभय शर्मा (25 ) को बल्लभगढ़ हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने दादा और मौसा के नाम से किया फोन
कुरूद एसडीओपी के अनुसार आरोपी अपने दादा मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा और मौसा धरमपाल और अपने पड़ोसी रेखा राजपूत का नाम लेकर लेखराम चंद्राकर को पैसा डालने बोलता था। जबकि दादा और मौसा इस मामले के बारे में कुछ नहीं जानते थे। लेखराम चंद्राकर को तंत्र-मंत्र से पैसे की बारिश करने का लालच देकर लगातार आरोपी अपने बैंक अकाउंट और गूगल पे-फोन पे में पैसे ट्रांसफर कराता था।
ऑनलाइन गेम में हारे रुपए
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू उर्फ अभय शर्मा ने कुछ रकम को ऑनलाइन गेम ऐप में हार गया। साथ ही कुछ पैसे को निजी और घरेलू कार्य में खर्च कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6