गरियाबंद ब्रेकिंग: ग्रामीणों ने जनपद पंचायत का किया घेराव, नव निर्वाचित सरपंच का चार्ज नहीं सौंपे जाने पर जताया विरोध, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां ग्राम पंचायत चरौदा के सैकड़ों ग्रामीणों ने जनपद पंचायत छुरा पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से शिकायत की कि पंचायत में अभी तक नए सरपंच को प्रभार नहीं सौंपा गया है। ग्रामीणों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए प्रभार सौंपने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

बताया गया कि पूर्व सरपंच लक्षण ठाकुर वर्तमान में चरौदा क्षेत्र से जनपद सदस्य हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय जनता की मांगों की अनदेखी करते हुए वे कार्यभार सौंपने में टालमटोल कर रहे हैं। ग्राम पंचायत चरौदा के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को जनपद पंचायत छुरा पहुंचे और जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में कुशल ठाकुर, पोषण ठाकुर, रतन सोरी, दिलीप सोरी (उपसरपंच) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनपद पंचायत पहुंचे थे।

विकास कार्यों में हो रही बाधा

नव निर्वाचित सरपंच लालताबाई ने बताया कि पूर्व सरपंच और सचिव, कार्यभार सौंपने के बजाय अनावश्यक देरी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी के मौसम में उन्हें पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं की सख्त जरूरत है। बिना चार्ज सौंपे नए सरपंच और पंच भी असहाय महसूस कर रहे हैं, जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

सचिव को नोटिस जारी

जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि इस मामले में संबंधित सचिव को नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही, दो दिन के भीतर चार्ज दिलवाने के लिए एक जांच अधिकारी टीम बनाकर ग्राम पंचायत चरौदा भेजी जाएगी। इसके बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

छुरा ब्रेकिंग : पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, पत्नी की मौत, आरोपी पति ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Related Articles

Back to top button