महिला को भतीजी और भतीजे ने जिंदा जलाकर फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक महिला को उसकी भतीजी और भतीजे ने मिलकर जिंदा जला कर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला ने भतीजी को लड़कों के साथ घूमने से टोका था। जिससे नाराज होकर युवती ने वारदात को अंजाम दिया। मामला सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार धौरपुर इलाके के ग्राम चटकपुर निवासी भिनसारी विश्कर्मा अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा (25) और भतीजे अमृत उर्फ चंठू (22) के घर मुर्गा पार्टी में गई थी। पार्टी में प्रभा विश्वकर्मा ने अपने अन्य दोस्तों को भी बुलाया था। पार्टी के बाद भीनसरी विश्वकर्मा ने अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा को टोका कि वो गांव के लड़कों को घर में क्यों बुलाती है और उनके साथ क्यों घूमती है। टोकने पर प्रभा भड़क गई और दोनों के बीच विवाद हो गया।
इसके बाद गुस्से में आकर प्रभा विश्वकर्मा ने जलती हुई लकड़ी से भीनसरी के सिर पर वार कर दिया। जिससे भीनसरी बेहोश हो गई फिर प्रभा विश्वकर्मा ने उसकी साड़ी में आग लगा दी। वारदात के बाद प्रभा और अमृत ने मिलकर भीनसरी की लाश को दूसरे के घर के सामने फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने जब लाश देखी, तो इसकी सूचना भीनसरी के पति राम साय को दी। मामले की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रभा विश्वकर्मा को हिरासत में लिया है। वहीं वारदात में साथ देने पर भतीजे अमृत को भी पकड़कर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e