12वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, नशीली दवा वाली चाट खिलाया, पेट्रोल पंप के महिला बाथरूम में ले जाकर किया रेप, दोस्त दे रहे थे पहरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 12वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट देने के बहाने छात्रा को स्कॉर्पियो में बैठाया। इसके बाद जबरदस्ती नशीली दवा मिली चाट खिलाई। इससे छात्रा बेहोश हो गई, तो दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, 12 मार्च की शाम 5 बजे छात्रा होली की छुट्टी में घर जाने के लिए निकली थी। वह शक्ति जिले के परसदा रोड बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में हुलास साहू अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान हुलाश साहू ने छात्रा से कहा कि होली के चलते बस नहीं चल रही है। उसने छात्रा को घर छोड़ने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया।
बताया जा रहा है कि छात्रा पहले आरोपी के घर में रूम रेंट पर लेकर रहती थी और पढ़ाई करती थी, इसलिए उसे पहचानती थी। इसी वजह से उस पर भरोसा कर गाड़ी में बैठ गई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कार में बैठने के बाद आरोपी हुलाश ने कार में रखी चाट खाने को कहा, लेकिन उसने चाट खाने से मना कर दिया। तब आरोपी ने उसे जबरदस्ती चाट खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। चाट में पहले से ही नशीली दवा मिली हुई थी।
पेट्रोल पंप में दुष्कर्म
आरोपी अपने दोस्तों के साथ ही स्कॉर्पियो से छात्रा को ओडिशा के बुरला शहर ले गए। बेहोशी की हालत में आरोपी हुलाश साहू पीड़िता को पेट्रोल पंप के महिला शौचालय में ले गया। इस दौरान उसके 5 साथी बाहर निगरानी कर रहे थे। वारदात के बाद आरोपी रात में ही छात्रा को वापस छत्तीसगढ़ ले आए और उसके घर के पास छोड़ दिया।
इस दौरान आरोपी ने छात्रा को धमकी भी दी कि घटना के बारे में किसी को बताएगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा। पीड़िता देर रात घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी। 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी ने जुर्म कबूल कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM