छुरा ब्रेकिंग: शौच के लिए गए युवक पर भालू का हमला, वन क्षेत्र में मच गया हड़कंप

भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– ग्राम पंचायत मुडीपानी के कमारपारा में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 48 वर्षीय धनेश कमार पिता मंगल पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। धनेश सुबह रोज़ की तरह शौच के लिए निकला था, लेकिन मलेवाडोंगर की तलहटी पर जंगली भालू के सामने पड़ गया। ग्रामीणों के अनुसार भालू ने उस पर बुरी तरह हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को भगाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि हमले में धनेश के शरीर पर गहरे घाव आए हैं और वह लहूलुहान हो गया। परिजनों व ग्रामीणों ने तत्काल परसुली वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को सूचना दी।

गांववालों ने मिलकर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू की। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव के आसपास लगातार गश्त करने और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

छुरा ब्रेकिंग: तेंदुए ने किया बच्ची पर हमला, माता-पिता की बहादुरी से बची जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button