युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सोशल मीडिया पर लिखा ‘‘माई लास्ट डे’’, मोबाइल पर बज रहा था सैड सॉन्ग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर ‘‘माई लास्ट डे’’ का स्टेटस भी लगाया। युवक का शव फंदे पर लटके देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र की है।
मोबाइल पर बज रहा था सैड सॉन्ग
जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सखोली निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा (22) ने रविवार-सोमवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह जब वो नहीं उठा, तो परिजन दरवाजा खटखटाने लगे। अंदर से कोई हलचल नहीं हुआ, तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। कमरे के अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मोबाइल पर सुबह तक सैड सॉन्ग भी बज रहा था।
पिता के काम में करता था सहयोग
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि, विद्यासागर विश्वकर्मा ने बी.ए. सेकेंड ईयर तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि, वो प्राइवेट छात्र के रूप में बीए फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयार कर रहा था। विद्यासागर पिता के खेती के कामों में सहयोग करता था।
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
आत्महत्या से पहले फेसबुक के स्टेटस पर लिखा कि, माई लास्ट डे। सब कोई पता कर आ जाना। अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार। फिर फांसी लगा ली। इससे प्रारंभिक जांच में आशंका है कि, युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस परिजन एवं दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK