घर के म्यार में युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या से पहले तोड़ा मोबाइल, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर के म्यार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक दो दिन पहले एक शादी में शामिल होने गया था। वहां उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के कुडुमकेला गांव निवासी कुलदीप बंजारा (22) दो दिन पहले अपने दोस्त की मौसी की शादी में बनोरा गया था। जहां उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया। बुधवार की सुबह वह तबीयत खराब होने की बात कहकर घर वापस आया। युवक घर पर अकेला था। तभी उसने घर के म्यार में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
कुछ देर बाद कुलदीप के पिता देव सिंह बंजारा घर लौटे तो देखा कि दरवाजा बंद था। इसके बाद किसी तरह वह अंदर गया। अंदर बेटे का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग या पैसों के लेन-देन के चलते आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm