दो भाईयों में विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला, इस बात को लेकर हुआ विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चावल बेचकर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नगरी थाना के क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छिपली निवासी पानेश नवरंगे और कन्हैया लाल नवरंगे दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच चावल बेचकर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर घर में रखे जलाऊ लकड़ी से पीट-पीट कर अपने बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ कन्हैया को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां कन्हैया के सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पानेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पनिश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई नशे के आदी थे। इस कारण उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या, छोटे भाई को कॉल कर कहा- पापा को मारकर खत्म कर दिया हूं