नवापारा सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में बढ़ी चोरी कर वारदाते: 10 दिनों में 5 FIR दर्ज, बाइक, धान समेत इन सामानों की हुई चोरियां
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में चोरी की घटनाओं से लोगों में भय बना हुआ है। गोबरा नवापारा थाने में पिछले 10 दिनों चोरी की पांच शिकायतें दर्ज हो चुकी है।
लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। दिन-दहाड़े और रात में चोर बाइकों को चुराकर ले जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगे मोटर पंप और अन्य सामान भी चोरी हो रही है।
नवापारा दम्मानी पेट्रोल पंप के पास बाइक की चोरी
नवापारा थाना में भीषम देवदास पिता अरूण देवदास ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भीषम ने अपनी शिकायत में बताया कि वह फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम रवेली का रहने वाला है। नवापारा में ड्रायवरी का काम करता है। बताया कि 20 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे अपनी बाइक दम्मानी पेट्रोल पंप के बाजू में खड़ी करके ट्रक लेकर रायपुर चला गया। 21 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे काम से वापस आया, तो उसकी बाइक चोरी हो गई थी।
मोबाइल में बात करते-करते बाइक की चोरी
फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बहेरापाल निवासी मुकेश कुमार साहू पिता हीरालाल साहू ने भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। 28 दिसंबर को शाम को वह अपनी बाइक सी.डी. डीलक्स सीजी 04 डीएल 9170 से ग्राम चिपरीडीह जा रहा था। शाम करीबन 7.30 बजे ग्राम कुर्रा नहर नाली के पास में रूका था।
इस दौरान कोई अज्ञात सख्श पहुंचा और किसी से बात करने के लिए उससे मोबाइल मांगा। मुकेश ने अपना मोबाइल अज्ञात व्यक्ति को दे दिया। बताया कि अज्ञात व्यक्ति फोन से बात करते-करते कुछ दूर चले गया। उसके पीछे-पीछे मुकेश भी मोबाइल लेने चला गया। जब वह वापस उस जगह पहुंचा तब तक उसका बाइक किसी ने चोरी कर लिया था।
सौर ऊर्जा पंप की चोरी
ग्राम टीला के रहने वाला सालिक राम पटेल पिता स्व. फकीर पटेल ने सौर ऊर्जा पंप की चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। उसके अपने खेत में करीब 2 साल पहले सौर सुजला योजना के तहत अपने खेत में सौर ऊर्जा का पंप लगवाया था। 2 जनवरी की सुबह वह खेत गया, तो किसी अज्ञात चोर ने खेत में लगे हुए 03 एचपी का सबमर्शिबल पंप, केबल तार 170 फीट, सौर ऊर्जा छतरी का केबल तार 30 फीट चोरी कर लिया था।
विद्युत विभाग में चोर का धावा
नवापारा से लगे ग्राम पारागांव में स्थिति विद्युत विभाग के उपकेन्द्र में अज्ञात चोर ने धावा बोला है। उपकेन्द्र में लाईनमेन के पद पर पदस्थ मेघनाथ साहू ने 6 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उपकेन्द्र पारागांव में स्थित स्टोर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा CTPT का पूरा सामान जिसमें आईल- 50 लीटर, स्टड- 6 नम्बर, कापर क्वाईल 9 नम्बर और A.B. स्वीच का बेस चैनल चोरी कर लिया गया है।
किसान के ब्यारा से धान की चोरी
इसी तरह ग्राम घोट निवासी बोधन राम यादव पिता घासी राम यादव ने धान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसमें बोधन ने बताया कि 18 दिसंबर को शाम करीबन 7 बजे गांव के ही अशोक कुमार खांडे द्वारा 09 बोरी धान चोरी की है। बोधन यादव ने बताया कि वह कटाई के बाद धान को सुखने के लिए ब्यारा में खुला एवं बोरी में भर कर रखा था। जिसे 18 दिसंबर को अशोक कुमार खांडे द्वारा 5 बोरी महामाया धान को ले जाते सीसीटीवी कैमरे में देखा। इसके अतिरिक्त 6 बोरी पान स्वर्ण एवं 3 बोरी एचएमटी की भी चोरी हुई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
मामले में लेकर नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैय्या ने बताया कि चोरी की शिकायते मिली है। इनमें कई चोरियां पिछले महीने की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
कॉलेज छात्रा से घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म, किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी