गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एल्युमिनियम केबल वायर चोरी के मामले दो आरोपी गिरफ्तार, 2460 किलो केबल वायर बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एल्युमिनियम केबल वायर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 2460 किलो एल्युमिनियम केबल वायर बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 2,50,000 आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर 2025 को थाना प्रभारी मैनपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन (UK 16 CA 3798) में अवैध रूप से बिजली के एल्युमिनियम केबल वायर लोड कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनएच 130C पर ग्राम गौरघाट तहसील कार्यालय के पास घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
तलाशी के दौरान वाहन में भारी मात्रा में एल्युमिनियम केबल वायर पाया गया। जब पुलिस ने दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई वैध कागज़ पेश नहीं कर सके। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मो. सलमान कुरैशी (28 वर्ष) निवासी कुशालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून (उत्तराखंड) और शान मोहम्मद (35 वर्ष) निवासी नई बस्ती सुजावलपुर, थाना गंजडुण्डुवारा, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 35(1) बीएनएसएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने चोरी के माल के साथ घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 21 लाख से अधिक के सामान जब्त











