गोबरा नवापारा में शासन के विभिन्न योजनाओं का हो रहा सफल क्रियान्वयन, लोगों को मिल रहा लाभ
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गोबरा नवापारा पालिका द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा। जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगरी क्षेत्र में पथ विक्रेता जो अपना स्वयं का व्यापार स्थापित करना चाहते हैं या अपने व्यापार को आगे बढ़ना चाहते हैं उनको प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को लाभ प्रदान करने हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट, आश्रय स्थल योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत महिला स्वा सहायता समुह को बैंकों से ऋण वितरण महिला समूहों को उपलब्ध कराई जा रही। जिससे समूह को आसानी से बिना किसी गारंटी के बैंको से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही समूहों को शासन द्वारा सब्सिडी भी दिया जा रहा है इसके साथ इन्हे आवर्ती अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
प्रधान मंत्री स्वा निधि योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरानावापरा क्षेत्र के शहरी पथ विक्रेताओं को बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है। बैंको के माध्यम से दस हजार, बीस हजार एवं पचास हजार रूपए आसानी से मिल रहे है। जिससे विक्रेता अपने व्यवसाय और अपनी आय को भी बढ़ा रहे है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के अंतर्गत प्रति माह स्वच्छता दीदियों के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दीदियों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप, मुफ्त में दवाई, मुफ्त में लैब टेस्ट किया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा अभी तक कुल 263 कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। जिसमे 19177 मरीजों का चेकअप किया जा चुका है।18376 पड़ितों को दवा वितरण किया जा चुका हैं और 3347 मरीजों का मुफ्त में लैब टेस्ट किया गया है।
आवास योजना का कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण
नगर पालिका गोबरा नवापारा के सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस आवास योजना में कुल 1432 आवेदन स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 1408 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष प्रगतिरत हैं।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना आश्रय स्थल योजना
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में शासन की महत्वपूर्ण योजना शहरी गरीबों के आश्रय योजना का संचालन हों रहा है। जिसमे शहरी बेघर लोगो को निःशुल्क भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाहर से आने वाले बेघरों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में सरकारी अस्पताल के पीछे आश्रय स्थल का निमार्ण किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गोबरा नवापारा बना छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पालिका, लोगों को मिलेगी घर बैठे ये सुविधाएं