निजी पलों की फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी, युवती से तीन लाख की मांग, आरोपी गिरफ्तार, पढ़ाई के दौरान हुआ था परिचय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– निजी पलों के फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने युवती के निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये की मांग की। मानसिक दबाव और डर के साए में जी रही पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
युवती से तीन लाख की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 9 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का वर्ष 2021 में पढ़ाई के दौरान संतोष कुमार यादव से परिचय हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के निजी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में रख लिए और बाद में उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने वीडियो वायरल न करने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष कुमार यादव (23 वर्ष) निवासी ग्राम रनई जिला जशपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS










