आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत : तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार को प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। तेज बारिश के साथ कई जगहों में ओले गिरे है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से कवर्धा में दो लोग और मरवाही में एक छात्र की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार कवर्धा में 2 लोग बारिश के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी तेज बारिश के साथ बिजली चमकी और आसमानी बिजली गिरी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। यह घटना पेलपार गांव की है। मृतक का नाम ननकूराम साहू एवं परमानंद पटेल है।
इधर शुक्रवार को भर्रीडाड़ निवासी कक्षा 9वीं में पढ़ने वाला छात्र शुभम केवट अपने छोटे भाई का बर्थ डे मनाने के लिए अपने दोस्तों को बुलाने जा रहा था। रास्ते में ही अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। वो घर से थोड़ी दूर था कि उसके ऊपर ही आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने मृत परिवार को तात्कालिक सहायता के तौर पर 5000 रुपए दिए। वहीं राजस्व अधिकारियों को फोन करके शासन के नियमानुसार मृत व्यक्ति के परिजनों को समुचित मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button