सड़क हादसे में दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत, बारात से लौटते समय हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों दोस्त की बारात में शामिल होने जा रहे थी, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई । मामला बेमेतरा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक अर्जुनी निवासी कोमल साहू (21), मुकेश साहू (22) और उनका दोस्त रवि यादव तीनों बाइक में सवार होकर अपने दोस्त की बारात ग्राम बंधी गए थे। वहां से लौटते समय ग्राम मटका के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गई । दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार तीनों युवको को गंभीर चोटें  आई थी।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात हुआ है। तीनों युवक बाइक से अपने दोस्त की बारात में शामिल होने बंधी गांव गए हुए थे। इसके बाद देर रात अपने गांव लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

सड़क हादसे में युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

 

Related Articles

Back to top button