धमतरी ब्रेकिंग: तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ढाबे में विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आए तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस हत्याकांड में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
खाना खाने के बाद बिल नहीं दिए थे हमलावर
जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी सूरज टांडी, नितिन टांडी, आलोक ठाकुर अपने अन्य दोस्तों के साथ सोमवार को धमतरी घूमने गए थे। रात में सभी दोस्त न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान ढाबे में विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपये का खाना खाया था, लेकिन बिल नहीं दिया। बदमाश ढाबे पर आने वाले लोगों से गाली-गलौज और विवाद कर रहे थे।
एक को दौड़ाकर मारा चाकू
मृतक युवक बीच-बचाव करने आया था, लेकिन आरोपियों और मृतक के बीच बहस हो गई, फिर उन्होंने मारपीट करते हुए युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले एक दोस्त का 100 मीटर तक दौड़ाया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया। फिर उन्होंने दो और युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान दो अन्य युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक युवकों की मौत हो चुकी थी।
2 नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं। दो आरोपी कोर्रा गांव और 6 आरोपी मथुराडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस