पत्नी से विवाद के बाद मां के साथ मिलकर पति को मार डाला, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोमवार की बीती रात महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति को पकड़ रखा था और सास ने उसका गला दबा दिया। पूरा मामला अंबिकापुर जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रविवार-सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद युवक को परिजन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पत्नी आरती सिंह पर वार झारे से वार

पुलिस ने बताया कि केशवपुर निवासी अनूप सिंह (35) का बीती रात पत्नी आरती सिंह (24) और सास श्याम बाई (45) से विवाद हुआ। अनूप सिंह की सास श्याम बाई करीब डेढ़ वर्ष से विश्रामपुर से बेटी के घर आ गई थी और यहीं रह रही थी। विवाद से आक्रोशित अनूप सिंह ने झारे से पत्नी आरती सिंह पर वार किया, जिससे नाक पर चोटें आईं।

गला दबाने से बेहोश हो गया युवक

आरती सिंह के नाक पर चोट आने के बाद उसने अनूप सिंह को पटक दिया और पकड़ लिया। श्याम बाई ने अनूप सिंह का गला दबा दिया। यह देखकर उसकी बेटी भागकर अपने बड़े पापा अकिल सिंह को बुलाकर ले आई। अकिल सिंह ने छटपटा रहे अनूप सिंह को छुड़ाया और उसे बेहोशी की हालत में लेकर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल पहुंचे।

इलाज के दौरान मौत, दोनों गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अनूप सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरती सिंह और श्याम बाई को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ धारा 302, 34 के तहत कार्रवाई की गई। दोनों कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका से गैंगरेप: प्रेमिका को रातभर मचान में बंधक बनाकर रखा, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button