बारिश का कहरः राजिम का चौक तालाब में तब्दील, घटारानी-जतमई पूरे शबाब पर, क्षेत्र के कई घरों में घुसा पानी, नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।
कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, वहीं कई गांवों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। बारिश के कहर से कई गांवों से संपर्क भी टूट गया है। जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित है।
घरों में घुसा बारिश का पानी
गरियाबंद जिले में बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। राजिम क्षेत्र के ग्राम रावड़ में 7 घरों में बारिश का पानी घुस गया है। इसी तरह लोहरसी गांव के 2 घरों में पानी भर गया है। मामला सामने आते ही एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
प्रशासनिक अमले ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके लगातार हालात की जानकारी ले रहे हैं। बारिश के चलते प्रशासन की टीम सतर्क हो गई है। एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
नाले पर बनी कच्ची सड़क बही
इधर देहादगुड़ा गांव में जलस्तर बढ़ने से नाले पर बने कच्ची सड़क बह गई, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजिम-महासमुंद मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। सड़क पर वाहनों की कतार लग गई है।
यह घटना फिंगेश्वर क्षेत्र की है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है।
बारिश के बाद दिखने लगी घटारानी जलप्रपात की खूबसूरती
लगातार हो रही बारिश के कारण गरियाबंद जिले के जलप्रपातों की खूबसूरती भी बढ़ गई है। घटारानी, झरझरा और जटामाई जलप्रपात का मनोरम दृश्य बेहद खूबसूरत और मनमोहक हो गया है। इस बारिश के मौसम में यहां के प्राकृतिक जलप्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
इस जलप्रपात में नहाने और कूदने का अपना अलग ही मजा है। यहां पहाड़ के बीच जंगल की हरियाली काफी शांति प्रदान करती है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक और श्रद्धालु माता के दर्शन करने के बाद जलप्रपात का आनंद लेते हैं। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण यहां अच्छी भीड़ देखी गई।
राजिम की सड़क तालाब में तब्दील
राजिम शहर के शिवजी चौक और बस स्टैंड के पास जलभराव के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर आ गया है। सड़कों पर जलभराव के कारण लोग दुर्घटना की आशंका बनी रही। शिवजी चौक के पास करीब डेढ़ फीट पानी भरा रहा।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR