लगातार बारिश से जलप्रपात का जलस्तर बढ़ा, पिकनिक मनाने आए पर्यटक फंसे, 7 घंटे बाद रेस्क्यू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लगातार हो रही बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के अधिकांश जलप्रपात इन दिनों पूरे उफान पर हैं। कोरबा जिले का प्रसिद्ध देवपहरी जलप्रपात भी इनमें से एक है। सोमवार की शाम यहां घूमने आए पांच युवकों की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बीच धारा में फंस गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और प्रशासन को सूचना मिल गई। तत्काल संयुक्त बचाव दल मौके पर पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के दो युवक और तीन युवतियां सोमवार को करीब चार बजे देवपहरी जलप्रपात घूमने आए थे। इस दौरान बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा और कुछ ही देर में पानी ने इन पांचों को चारों तरफ से घेर लिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि बचने का कोई रास्ता नहीं था। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया।
घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सुरक्षित बचा लिया
पानी के तेज बहाव और फिसलन के बीच राहत दल ने बड़ी ही सावधानी और सूझबूझ के साथ एक-एक कर सभी युवकों को बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पांचों युवक-युवतियां पानी के बहाव में फंसे नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह वे डरे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। बचाव दल ने समय रहते पहुंचकर सभी को सुरक्षित बचा लिया।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि भारी बारिश के इस मौसम में लोग ऐसे पर्यटन स्थलों पर जाने से बचें, जहां पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR