अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर का इंजन, दबने से चालक की मौत, दो घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक भी घायल हो गए हैं। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रामनारायण यदु रीवाडीह से रेत लोड कर देवसुंद्रा में रेत छोड़ने गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान ग्राम सर्रा-देवसुंद्रा मोड़ पर ट्रैक्टर का इंजन ट्रॉली से चिपक गया। इससे ट्रैक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक रामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर के इंजन में बैठे रीवाडीह निवासी हितेश यादव और सुरेश यादव घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पलारी थाना पुलिस के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे