ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, परीक्षा देने जा रहा था मृतक, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया है। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक चालक युवक राजेश यादव (23) की मौत हो गई। मृतक सामारूमा का रहने वाला था, घरघोड़ा के भवर सिंह र्पोते कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह घरघोड़ा के ग्राम अमलीडीह के पास ट्रेलर क्रमांक आरजे 29 जीबी 1231 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इससे राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

शादी कार्यक्रम से लौट रही छात्रा से गैंगरेप: तीन नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button