ट्रेलर ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचला, फोटोकॉपी कराकर लौट रहे थे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चे राशन कार्ड का फोटोकॉपी कराने गए थ, जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घटना कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6 बजे आगरपानी के रहने वाले जगतू पिता मुन्ना (10) और छोटेलाल उर्फ छोटू पिता पनसु (12) को ट्रेलर ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि गांव में बिजली बंद होने की वजह से दोनों बच्चे पास के गांव कुई राशन कार्ड का फोटो कॉपी करने गए थे। फोटोकॉपी कराने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। बच्चे ग्राम पोलमी के पास पहुंचे थे, तभी भिलाई की ओर से आ रही जेसीबी लदे ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 बीएल 6817 ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना के बाद कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से राशन कार्ड मिला, जिससे मृतकों की शिनाख्त हुई। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चों के परिजन को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बच्चे कक्षा सातवीं व कक्षा छठवीं के छात्र थे। हादसे के बाद दोनों छात्रों के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस ट्रेलर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की दर्दनाक मौत, दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश