धमतरी ब्रेकिंग: ट्रक-कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर, मां और बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी:- धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है। हादसे में बेटी की हालत गंभीर है। जिसका उपचार हेतु रायपुर रिफर किया गया है। घटना केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की 11.45 बजे के आसपास धमतरी-नगरी रोड में ग्राम सियादेही के अन्नपूर्णा राइस मिल के पास धमतरी से नगरी जा रही स्विफ्ट कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। कार में सवार नीलिमा चोपड़ा 45 वर्ष पत्नी भावेश चोपड़ा और उनके बेटे भव्य चोपड़ा (12 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बेटी भूमिका चोपड़ा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। कार के ड्राइवर को हल्की चोट आई है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। मृतक नगरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
केरेगांव थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि सियादेही के पास ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां और बेटे की मौत हुई है। बेटी गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सड़क हादसे की अन्य खबर भी पढ़े..