तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, पति को 1 किमी तक घसीटा, दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला। हादसे में महिला बाइक से गिर गई, जबकि बाइक चालक ट्रक के पहिए में फंसकर करीब 1 किमी तक घसीटा गया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के रवेलीडीह निवासी विशंभर साहू (40) अपनी पत्नी टिकेश्वरी साहू के साथ गुंडरदेही थाना क्षेत्र के गांव में शादी समारोह में गए थे। शनिवार की सुबह दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे। वे ग्राम अरौद के पास पहुंचे ही थे कि लोहे से लोड तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक विशंभर साहू ट्रक के पहिए में फंसकर करीब 1 किमी तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

हादसा इतना भयानक था कि विशंभर साहू का शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल टिकेश्वरी को अस्पताल में भर्ती कराया। विशंभर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरी बच्ची, ट्रेलर ने कुचला, दर्दनाक मौत

Related Articles

Back to top button