कुरूद ब्रेकिंग: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि उसके पति घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नवागांव के रहने वाले रामेश्वर कंवर अपनी पत्नी कीर्ति कंवर के साथ धमतरी गए थे। वहां से लौटते समय ग्राम छाती के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की सिर फटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसके पति घायल हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक व बाइक जब्त थाने ले गई।
कुरूद थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि हादसा बुधवार को शाम करीब 4.30 बजे हुआ। नवागांव मगरलोड निवासी रामेश्वर कंवर अपनी पत्नी के कीर्ति कंवर के साथ धमतरी से काम निपटाकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम छाती के पास ट्रक ने अपनी चपेट में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, 25 अप्रैल को होने वाली थी शादी