ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, भारत माला प्रोजेक्ट में कर रहा था काम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक निर्माणाधीन 6 लेन सड़क का कर्मचारी था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा। घटना धमतरी जिले में केरेगांव क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर झांकी से विशाखापट्टनम तक भारत माला प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। जहां शिकारीयन भोजपुर (बिहार) प्रमोद कुमार (29) बेदवा कैंप में कार्यरत था। प्रमोद वर्तमान में केरेगांव में रहता था। 20 नवंबर को वह कैंप में सरिया लोड कराकर बाइक से केरेगांव लौट रहा था। रास्ते में आंध्र प्रदेश पासिंग की ट्रक ने टक्कर मार दिया।
हादसे में घायल प्रमोद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर देख निजी अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत: अज्ञात वाहन ने मोपेड को मारी टक्कर, चालक हुआ फरार