प्रेमिका और उसकी सहेली से जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश: युवक का गला घोटकर मार डाला, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- बलरामपुर जिले में दो युवतियों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ ही उसकी नाबालिग सहेली से जबरदस्ती संबंध बनाना चाह रहा था। जिससे आक्रोशित होकर दोनों ने युवक के गले में रस्सी से गला घोटकर मार डाला। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटसूरा निवासी विरेंद्र यादव (18) अपनी बहन पुनीता यादव के साथ बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 2 मरियमपारा में किराए के आवास में रहकर कालेज में पढाई कर रहा था। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी बहन को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसका भाई बेहोशी की हालत में अरिश्मा के घर के बाहर पड़ा है।
पुनीता मौके पर पहुंची एवं घर के बाउंड्री के अंदर भाई को पड़ा देख उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया। हॉस्पिटल में जांच के पश्चात् उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
प्रेमिका एवं सहेली ने किया खुलासा
मृतक की बहन पुनीता यादव ने बलरामपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अरिश्मा एवं उसकी नाबालिग सहेली को हिरासत में लिया। पूछताछ में अरिश्मा ने बताया कि उसका विरेंद्र यादव से प्रेम संबंध था। विरेंद्र यादव होली की देर शाम उनके मकान में आया था। वह अरिश्मा और उसके सहेली से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।
नायलोन रस्सी से घोंट दिया गला
युवक को प्रेमिका अरिश्मा ने ऐसा करने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं माना एवं उसकी नाबालिग सहेली के साथ भी जबरदस्ती करने की कोशिश की। इससे आक्रोशित होकर दोनों ने घर में रखी नाइलोन की रस्सी से फंदा बनाकर उसके गले में डाल दिया एवं दूसरे हिस्से को खींच दिया। विरेंद्र यादव गला दबने से बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि विरेंद्र यादव को ऐसी हालत में अरिश्मा एवं उसकी सहेली ने कमरे से बाहर निकाल दिया एवं दोनों कमरे में चले गए। दूसरे दिन सुबह उन्होंने देखा तो विरेंद्र यादव की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उन्होंने परिचित युवक को दी। फिलहाल पुलिस अरिश्मा एवं उसकी नाबालिग सहेली को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
ब्रेकअप से नाराज प्रेमी की शर्मनाक करतूत, नाबालिग का अपहरण कर दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म