धमतरी से गरियाबंद की ओर बढ़ रहा दंतैल हाथी, वन विभाग की टीम रख रही निगरानी, एप से लोगों को कर रहे अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महिला को कुचलने वाला टस्कर एमई-3 हाथी गरियाबंद जिले की ओर बढ़ गया है। शनिवार तड़के पैरी नदी पार कर पांडुका रेंज में गया है। वन विभाग की टीम निगरानी के साथ हाथी विचरण क्षेत्र से 15 से 20 किमी रेंज तक के लोगों को एलीफैंट अलर्ट एप से मैसेज भेजकर अलर्ट कर रही है। इस एप के लॉन्च होने के बाद हाथी के हमले से जिले में एक भी मौत नहीं हुई थी, लेकिन धमतरी और कांकेर जिले की वन विभाग की टीम ने इस एप पर कोई मैसेज नहीं भेजा। नतीजा डोकाल में 2 मई को महिला को कुचलने से मौत हो गई।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टस्कर हाथी महीनेभर पहले महासमुंद से गरियाबंद होते हुए धमतरी आया था, जो 24 घंटे में धमतरी, बालोद जिले को क्रॉस कर आगे बढ़ गया। करीब महीनेभर विचरण कर वापस कांकेर पहुंचा। 1 मई को कांकेर जिले में विचरण करते वन विभाग ने देखा। देर शाम जंगल में घुसने के बाद दूसरे दिन सुरेखा गोंड़ को केरेगांव रेंज में कुचलकर मार डाला।

एप से लोगों को कर रहे अलर्ट

इसके बाद हाथी आगे बढ़कर मगरलोड की ओर चला गया। 4 मई को गरियाबंद वन मंडल में पहुंच चुका है । सुरक्षा के लिहाज से पांडुका रेंज गरियाबंद वन मंडल को जानकारी देकर अलर्ट किया। डीएफओ जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि एमई-3 हाथी पांडुका रेंज चला गया है। दोबारा लौटने की संभावना है। हाथी विचरण क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण, महुआ बीनने व लकड़ी लेने जाने की सख्त मनाही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

Related Articles

Back to top button