रायपुर में नकली नोटों की छपाई, मशीन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए के नकली नोट बरामद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पुलिस ने नकली नोट छापकर उसे बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम द्वारा नकली नोट छापने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 500, 200 एवं 100 के नकली नोट सहित कुल 2,26,000 का नकली नोट बरामद किया गया है। आरोपी रायपुर विनायक नगर भाठागांव के एक मकान में नकली नोट छापने का काम करते थे। मामला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लवन थाने का है।
मिली जानकारी के अनुसार लवन पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़के लवन बाजार में नकली नोट लेकर उन्हें बाजार में खपाने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और सूचना अनुसार जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की तलाशी में 100, 200 और 500 रुपये के कुल 6400 रुपए के नकली नोट बरामद हुए।
आरोपियों को थाने में लाकर पुछताक्ष की गई। पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम करते है। उन्होंने एक रंगीन प्रिंटर मशीन खरीदी थी, जिसकी मदद से वे नकली नोट तैयार करते थे। वे 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में खपाने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने नकली नोट छापने की प्रिंटर मशीन, कागज और बड़ी मात्रा में छापे गए नकली नोट रायपुर के भाठागांव स्थित विनायक नगर में अपने किराए के मकान में छिपा कर रखे है।
रायपुर में मिले 2,26,000 रुपये के नकली नोट
जानकारी के आधार पर लवन पुलिस की टीम ने तत्काल रायपुर में दबिश दी। मौके से 2,26,000 रुपये के नकली नोट, प्रिंटर मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद की गई। 2,26,000 रुपये के नकली नोट और सामग्री सहित कुल 2,32,400 रुपये जप्त किए है। आरोपी भुवन साहू उर्फ़ भूपेश उम्र 25 साल और तुषाल साहू उर्फ़ सोनू उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन को गिरफ्तार कर तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e