जहरीली गैस के रिसाव से दो भाइयों की मौत, कुएँ से मुर्गी निकालने उतरे थे, गाँव में मातम पसरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कुएँ में गिरी मुर्गी को निकालने उतरे दो भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक युवक मुर्गी को कुएँ से निकालने के लिए कुएँ में उतरा था। मुर्गी को लेकर ऊपर आते समय वह बेहोश होकर पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका भाई भी कुएँ में कूद गया। ज़हरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बेलगहना के करही कछार निवासी दिलीप पटेल शुक्रवार शाम करीब चार बजे घर की बाड़ी में स्थित कुएँ के पास काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी एक मुर्गी कुएँ में गिर गई। उसने अपने भाई दिनेश पटेल को बुलाया और खुद मुर्गी को निकालने के लिए कुएँ में उतर गया। दिनेश कुएँ के ऊपर खड़ा था। दिलीप जब मुर्गी को लेकर ऊपर आ रहा था, तभी वह अचानक बेहोश होकर पानी में गिर गया। भाई को डूबता देख दिनेश भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन कुछ देर बाद वह भी बेहोश हो गया।
जहरीली गैस की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आस-पास के लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जहरीली गैस के रिसाव की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। ग्रामीणों और पुलिस ने सबसे पहले एक दीपक जलाया और रस्सी के सहारे उसे कुएं में उतारा। दीपक बुझ गया, जिससे कुएं में जहरीली गैस होने की पुष्टि हुई। इसके बाद ही एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षा उपकरणों के साथ सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया। टीम ने रात साढ़े नौ बजे दोनों के शव बाहर निकाले। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
कुएं में मिले पिता-पुत्र के शव, रहस्यमयी मौत से हड़कंप, शुरुआती जांच में मौत की ये वजह सामने आई