पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक बेकाबू पिकअप वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक से टकराकर गिर गए। हादसे में एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह कुचल गया। दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई। दोनों की मौत हो गई। घटना में बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बागतराई निवासी नामदेव साहू (37) और निरंजन चांद (49) शुक्रवार की दोपहर बाइक सीजी 07 एलएन 2954 से धमतरी आ रहे थे। अभी वे रांवा गांव के अटल चौक के पास पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप चालक भाग गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक से टकरा गए। दोनों के सिर और पैर में गंभीर चोट आई।

हादसे में निरंजन चांद की मौके पर ही मौत हो गई। नामदेव साहू को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, एक की मौके पर मौत

Related Articles

Back to top button