नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज ने मनाई राजिम भक्तिन जयंती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:- नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राजिम भक्तिन माता जयंती नगर स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह सामाजिक लोगों द्वारा भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न चौक-चौराहों में नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूजा अभिषेक, हवन-पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज एवं अन्य समाज के लोगों को प्रसादी वितरण किया गया।
साहू समाज एक संगठित समाज है – विधायक धनेन्द्र साहू 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक धनेन्द्र साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज भक्त माता कर्मा, दान वीर भामाशाह एवं राजिम भक्तिन माता जैसे संत शिरोमणि के वंशज है। राजिम माता जयंती राजिम में नहीं पूरे प्रदेश स्तर में उनकी जयंती मनाया जाता है। साहू समाज एक संगठित समाज है। भक्त माता राजिम के बताए आदर्शों पर चलकर लोक कल्याण हित में काम करना है।
राजिम माता नारी शक्ति का प्रमाण है – चंद्रशेखर साहू
अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। उन्होंने कहा कि राजिम माता नारी शक्ति का प्रमाण है। हम सबकों नारी का सम्मान करना चाहिए। राजिम जयंती केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं अमस जैसे राज्यों में भी इसकी जयंती मनाई जाती है।
कोरोना काल के बाद इस वर्ष भव्य रूप से मना रहे जयंती – चंदूलाल साहू
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने मकर संक्रांति एवं इस अवसर की बधाई देते हुए कहा कि पिछले दो-तीन सालों में कोरोना संकट काल के कारण हम यह महोत्सव को भव्य रूप से नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार यह बहुत ही धूमधाम से मनाने का अवसर मिला है। यह सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण जैसे बीमारी से बचते हुए हमें समाज के एकजुटता का संदेश देना है।
धर्मांतरण जैसी बीमारी से बचना है – अशोक बजाज
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने सभी को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हमें धर्मांतरण जैसे बीमारी से बचना है। यह समाज को खोखला कर देती है। यदि कोई धर्मांतरण के लिए कहता है तो इसकी शिकायत पुलिस एवं समाज में करना चाहिए।
राजिम माता सभी समाज की आराध्य देवी है – धनराज मध्यानी
नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि 7 जनवरी को राजिम से शुरू होकर पूरे प्रदेश में साहू समाज द्वारा माता की जयंती मनाती है। यही समाज में एकता का प्रतीक है, राजिम माता साहू समाज की ही नहीं, बल्कि सभी समाज की आराध्य देवी है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह,शाॅल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू, खोरपा अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, चम्पारण परिक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रहास साहू, समाज प्रमुख मेघनाथ साहू, मेहतरू साहू छाटा, रतीराम साहू, नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू,प्रेम लाल साहू,छन्नूलाल साहू साहू, डाॅ.तेजेन्द्र साहू,डाॅ.लीलाराम साहू,चंद्रिका साहू, लखन साहू,धनमती साहू, नंदू साहू, लच्छी साहू, संतोष साहू, मंदिर समिति के लाकेश्वर साहू,भागीराम साहू, सुरेन्द्र साहू,रविशंकर साहू, हृदयराम साहू, गोपाल साहू, पंचुराम साहू,चंपू साहू, कन्हैयालाल साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव,पार्षदगण लोकिन-अर्जुन साहू, मयाराम साहू, अजय साहू,ओमकुमारी-संजय साहू, अनुप खरे, अजय कोचर,फागूराम देवांगन,महिला प्रकोष्ठ दुकलहीन साहू, शैलेन्द्री साहू, ललिता साहू,लता साहू, हेमीन साहू, सेवती साहू, गायत्री साहू, तिजिया साहू, युवा प्रकोष्ठ गजेन्द्र साहू, धीरज साहू, दीपक साहू, कन्हैया फेकनू साहू, ठाकुर राम साहू, गिरीशचंद साहू, शिवकुमार, चैनु साहू, कैलाश साहू, सखाराम, तुकाराम साहू, गैंदलाल, रज्जु, बिसाहू राम,जगत, श्याम लाल, तुलसी, नरेंद्र,तिजू राम, रामेश्वर,सुखराम सहित बडी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गैंदलाल साहू एवं प्रेमलाल साहू तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रमेश साहू द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film