शराब पीने से दो लोगों की मौत, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवागढ़ के भठली-उदयभाठा गांव के रहने वाले सीता राम सतनामी (65) और रोहित तेंदुलकर (25) शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे। दोनों के मुंह से अचानक झाग निकल रहा था। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया गया कि दोनों ने गुरुवार को देसी प्लेन शराब पीए थे जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। मौके पर ही सीता राम की मौत हो गई थी वहीं रोहित को जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही शराब में जहर की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाई गई थी। जिससे दोनों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, गांव में शोक की लहर, पुलिस ने कही ये बात