राजिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 11 लाख 63 हजार 450 रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है, जिसमें गांजा, बिना नंबर प्लेट की बाइक और मोबाइल फोन शामिल हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन निश्चय के तहत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जनवरी को राजिम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर बाइक से गांधी नगर की ओर राजिम पुल की तरफ अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं।
खैरागढ़ के रहने वाले हैं दोनों
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हुई और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध बाइक को रोककर पूछताछ की गई। बाइक चालक ने अपना नाम राकेश सिंह (21 वर्ष) तथा पीछे बैठे युवक ने डोमेश्वर सिंह (22 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम सलोनी थाना जालबांधा, जिला खैरागढ़ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद काले रंग के बैग से गांजा के दो पैकेट बरामद किए गए।
10 लाख का गांजा जब्त
मौके पर गवाहों की उपस्थिति में तौल करने पर गांजा का कुल वजन 19.696 किलोग्राम पाया गया, जिसकी कीमत 9 लाख 98 हजार 450 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक तथा दो मोबाइल फोन को जब्त कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ राजिम पुलिस ने धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











