ब्रेकिंग: कुएं से टुल्लूपंप निकालने उतरे दो युवकों की मौत, इस बात की आशंका, एक युवक नवापारा क्षेत्र का रहने वाला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरूद क्षेत्र के ग्राम परखंदा में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले एक युवक कुएं से टुल्लू पम्प को निकालने के लिए उतरा था, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक नहीं लौटने पर युवक का दोस्त भी देखने कुएं में उतरा, जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरकेरा निवासी लोकेश पटेल (33 वर्ष) का ससुराल कुरूद के ग्राम परखंदा है। लोकेश अभी अपने ससुराल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि परखंदा गांव के भाटापारा में एक बाड़ी में सुखा कुआं है। उसमें टुल्लू पंप लगा हुआ है। जिसे निकालने के लिए सोमवार को लोकेश रस्सी के सहारे कुएं के नीचे उतरा। इस दौरान अचानक टुल्लू पंप में करंट आ गया, जिसके चपेट में लोकेश आ गया।
लोकेश छटपटाने और चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर उसका दोस्त दीनदयाल दीवान (32 वर्ष) भी कुएं में नीचे उतर गया। दीनदयाल अपने दोस्त लोकेश को छुड़ाने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कई तरह की बातें हो रही है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार टुल्लू पंप के अर्थिंग तार में करंट आने से दोनों की मौत होने की बात कही जा रही है, तो वहीं कुछ ग्रामीण गैस रिसाव के कारण मौत होने की बात कह रहे।
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुरूद थाने में दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
एक के बाद एक कुएं में समा गई पाँच जिंदगियां, एक ही परिवार से तीन की मौत, जानिए क्या है मामला