मातम में बदली शादी की खुशियां, बेटी की शादी कार्ड बाँटने निकले पिता और उसके भतीजे की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों शादी कार्ड बांटने निकले थे। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जनकपुर निवासी रामाशंकर पोया (45) की बेटी की शादी होने वाली थी। रमाशंकर पोया अपने भतीजे लखपति पोया (40) के साथ बाइक में शादी कार्ड बांटने के लिए निकले थे। उनकी बाइक विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीरगंज के पास पहुंची थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों की मौके पर मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार लखपति पोया और रामाशंकर पोया दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक चला रहे लखपति पोया ने हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रामानुजगंज भेजा।
मातम में बदली शादी की खुशियां
हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM