जादू-टोने के शक में चाचा की गला रेतकर हत्या, भजीते ने हंसिए से गर्दन पर किया हमला, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जादू-टोने के शक में एक भतीजे ने अपने चाचा की हंसिए से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी भजीते को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, चांपा निवासी राम प्रसाद पाल (67) शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे और अपने घर में अकेले रहते थे। उनके भतीजे अजीत कुमार पाल (63) कोटाडाबरी स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज परिसर में ढाबा चलाते हैं। उनका ढाबा कुछ समय से ठीक से नहीं चल रहा था। इसलिए अजीत को शक था कि उसके चाचा राम प्रसाद पाल ने कोई तांत्रिक क्रिया की है।
घटना वाले दिन राम प्रसाद पूजा करने मंदिर जा रहे थे, तभी अजीत कुमार पाल ने उन पर हंसिए से हमला कर दिया। राम पाल खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलने पर राम पाल के बेटे ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी अजीत पाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे रामपाल पर जादू-टोना करने का शक था। पुलिस ने आरोपी अजीत पाल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हंसिए जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
घर के अंदर मिली विधवा महिला की लाश, गला रेतकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस