सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोशल मीडिया पर बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो को अपलोड किया था, जिसकी सूचना NCRB शाखा नई दिल्ली सायबर निगरानी टीम ने पुलिस को दी थी। मामला धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा धमतरी पुलिस को सायबर टीपलाईन दी गई थी। जिसमें एक आई.पी. एड्रेस दिया गया था जिसके द्वारा सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड किया गया था। जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान आई.पी. का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमे लॉगिन आई.पी. का टावर लोकेशन घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना मोवा रायपुर क्षेत्र में होना बताया गया है। प्रकरण की जांच में पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 9058047770 के द्वारा विडियो अपलोड करना पाया गया।
जिसके बाद आरोपी मोबाईल धारक मो० इरफान उर्फ साहिल पिता मो० इसलाम उम्र 24 वर्ष एचडीएफसी. बैंक के पास थाना-धामपुर,जिला- बिजनोर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता मस्जिद के सामने गली में मोवा रायपुर के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 67, 67 (बी) आईटी एक्ट एवं 14 (1) पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को दिनांक 14.12.24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़े अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीप लाइन आदेश करती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
काम के बहाने सुनसान जगह बुलाई और बोली शारीरिक संबंध बनाओगे.. फिर लूट लिए हजारों रुपए