विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का गांव-गांव जनसंपर्क ,गणेश चतुर्थी पर क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का सतत् जनसंपर्क खोरपा मंडल के विभिन्न गांव में किया गया। सोमवार को तीज त्योहार में भी उन्होंने पलौद, भुरकूनी, रवेली, आमदी और परसदा के साथ मंडल की पूरे 30 गांव में जनसंपर्क पूरा किया। इस अवसर पर इंद्र कुमार साहू ने बहनों को तीज पर्व एवं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी प्रेषित किया।

क्षेत्र के लोगों से चर्चा करने पर लोगो ने कहा कि इस बार अभनपुर विधानसभा में बदलाव का माहौल है जिसका फायदा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू को स्वाभाविक रूप से मिलने का आश्वासन उन्होंने दिया। ग्रामीण जन आत्मीयता के साथ इंद्र कुमार साहू का गांव-गांव स्वागत कर रहे है। लोग अपनी जन समस्याएं विधायक प्रत्याशी को बता भी रहे है।

समस्याओं को करेंगे दूर

चर्चा करते हुए भाजपा के विधायक प्रत्याशी ने बताया कि वे अभी गांव के लोगों से मुलाकात कर रहे अभी तक लगभग 100 गांव मे जनसभा कर चुके है इसके बाद शहरों मे मुलाकात का कार्यक्रम शुरू करेंगे । जैसे जैसे जनसंपर्क का दायरा बढ़ाकर क्षेत्र के हर गांव व कस्बों में जाना हो रहा है हमारे पुराने साथियों कार्यकर्ताओं जिनमे कई सहपाठी भी रहे हैं उनसे मिलना बहुत ही सुख का पल होता है। आज जनसंपर्क में ग्राम पलोद भुरकुनी में सभी ग्रामीणों से मिलना हुआ जहां उनसे कुशलक्षेम जान सरकार एवं शासन से उनके जीवन में आ रही समस्याओं बाधाओं को भी सुनकर उनको आश्वस्त कर रहे हैं की भाजपा के आने से हम अथक प्रयास करेंगे जिससे उनकी बाधाएं दूर हो सकें।

जनसम्पर्क अभियान मे सभा को संबोधित करने वालों में विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भेखराम साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू ने क्षेत्र के पिछड़ा पाना एवं वर्तमान विधायक के कार्यों से असंतुष्ट जनता की पीड़ा एवं प्रशासनिक लचर व्यवस्था को जनता के बीच में रखा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, माधव प्रसाद मिरी, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भेखराम साहू ,राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू, चंद्रकांत सोनकर,डा. आर के ठाकुर , चूड़ामणि निर्मलकर, जगदीश साहू, हुलास साहू, विजय साहू, लक्ष्मण निषाद,संतोष साहू, नरेंद्र साहू,ओम आशीष साहू, फूल सिंग, बहादुर अग्रवाल, प्रशांत ठाकुर, रुपेश सिन्हा, कोमल सोनकर, हरीश वर्मा, रुपेश सिन्हा, कृष्ण निषाद आदि उपस्थित थे।

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

73वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का तोहफा : पीएम विश्वकर्मा योजना हुआ लॉन्च ,जानिए पूरी योजना ,साथ ही देशवासियों से की यह अपील

Related Articles

Back to top button