जादू-टोना के शक में ग्रामीण की हत्या, कुल्हाड़ी से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जादू-टोना के संदेह में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घर के परछी में सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। पूरा मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 2 जुलाई की सुबह ग्राम टेंडा में 58 वर्षीय कपेश्वर राठिया का शव खाट पर खून से लथपथ मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर, कान और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण गंभीर आघात बताया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने गांव के ही रविन्द्र राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने टांगी से सिर पर वार कर कपेश्वर राठिया की हत्या कर दी। पूछताछ में यह भी पता चला कि रविंद्र को उसी गांव के संतोष कुमार बीसी ने उकसाया था, जिसने कपेश्वर पर काला जादू करने का आरोप लगाया था और कहा था कि उसकी वजह से वह बीमार पड़ रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी रविंद्र राठिया (23) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के लिए उकसाने वाले संतोष कुमार बीसी (39) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की टांगी भी बरामद कर ली है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
अंधविश्वास और वर्चस्व की लड़ाई में बैगा की हत्या, पति-पत्नी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला