अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन बंद कराने दिया आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों एवं दूरदराज से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। अपर कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 50 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्राम पन्टोरा के कमार समाज के प्रतिनिधि ने हाथी द्वारा मृत्यु होने पर उसके परिवार को मुआवजा राशि दिलाने, कुटेना के ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन बंद कराने, आश्रम शाला प्रबंधन समिति गायडबरी के सदस्यों ने आदिवासी आश्रम शाला गायडबरी को प्री-मेट्रिक में उन्नयन करने, ग्राम अमेठी की चित्ररेखा कमार ने कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध वसुली के संबंध में, ग्राम मडे़ली के किसानों ने भू-अर्जन की राशि दिलाने, ग्राम करकरा की संतोषी बाई ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम देवरी के तीजू राम साहू ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की।

इसी तरह धान संग्रहण केन्द्र कुण्डेलभाठा के समस्त श्रमिकों ने श्रमिक मजदूरी भुगतान एवं पी.एफ. की राशि दिलवाने, ग्राम पांडुका के अजीज खान ने नया राशन कार्ड प्रदान करने, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के संरक्षक सदस्य ने रक्तदान शिविर आयोजन के संबंध में, ग्राम कुटेना के कोपेश्वर ने अवैध रेत घाट को बंद कराने, ग्राम नांगझर के नंदकुमार ने पशुशेड दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलेक्टर ने खनिज विभाग को दिए कड़े निर्देश, अवैध उत्खनन और परिवहन पर रखें निगरानी, सूचना मिलते ही मौके पर करें कार्रवाई

Related Articles

Back to top button