खेत में खून से लथपथ मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खेत में ग्रामीण का खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका हत्या जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडीपा चौक के पास खेत में सुकमन निषाद (50) का शव बरामद हुआ। मृतक मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था और कुछ माह पहले ही कुंजेमुरा गांव में आकर बसा था। ग्रामीणों ने बताया कि सुकमन बुधवार सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकला था और देर रात तक नहीं लौटा। गुरुवार सुबह डामर प्लांट के पीछे झुनका के खेत में ग्रामीणों ने उसका शव देखा।
घटना की सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में संदिग्ध हालत में मिला पति-पत्नी का शव, इस बात की आशंका, दो बच्चों से छीना माता-पिता का साया